हल्द्वानी, जुलाई 15 -- हल्द्वानी, वरिष्ठ संवाददाता। हरेला पर्व के अवसर पर स्वीप नैनीताल की ओर से मेरा वोट मेरी पहचान व मेरा वृक्ष मेरी जान थीम के तहत राजकीय बालिका इंटर कॉलेज हल्द्वानी में पौधरोपण किया गया। छात्राओं ने मतदान और हरेला थीम पर सांस्कृतिक प्रस्तुतियां भी दीं। मुख्य शिक्षा अधिकारी गोविंद जायसवाल व नगर आयुक्त ऋचा सिंह मौजूद रहीं। यहां ब्लॉक समन्वयकों दीपा रैकवाल, चंदन रावत, मीनाक्षी कीर्ति, राकेश लाल वर्मा को सम्मानित किया गया। उधर, एसकेएम स्कूल में हरेला पर्व हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। प्रबंधक यूसी जोशी, सचिव पुष्पा जोशी, प्रशासक ऋषभ जोशी, शभामिनी जोशी आदि मौजूद रहे। नीलकंठ विहार स्थित अनुराग अकादमी में प्रधानाचार्य प्रकृति माथुर, शिक्षिका मधुबाला, भावना जोशी ने बच्चों को आंचलिक त्योहारों का महत्व भी बताया। महिला महाविद्यालय...