चम्पावत, जुलाई 18 -- जिले में हरियाली, संरक्षण और सांस्कृतिक चेतना का प्रतीक हरेला पखवाड़े के तहत पौधरोपण अभियान जारी है। डीएम मनीष कुमार के दिशा-निर्देशन में 16 जुलाई से शुरू हुए पखवाड़े में अब तक एक लाख से अधिक पौधे रोपित किए जा चुके हैं। हरेला पखवाड़े के तहत पौधरोपण अभियान जारी है। अब तक एक लाख से अधिक पौधे रोपित किए जा चुके हैं। जानकारी के अनुसार वन विभाग ने 42,000 से अधिक पौधों का रोपण किया। ग्रामीण विकास विभाग ने 52,750, रेशम ने बीस हजार, उद्यान ने 12 हजार, कृषि ने पांच हजार, शिक्षा ने 3,250 पौधों का रोपण किया। इसके अलावा डीपीआरओ ने दो हजार, सहकारिता ने एक हजार, पशुपालन ने 550, सिंचाई ने 500, डेयरी ने 500, युवा कल्याण व बाल विकास ने पांच-पांच सौ, स्वास्थ्य ने 450, चम्पावत, लोहाघाट व टनकपुर पालिका ने 350-350 और पुलिस विभाग ने 165 पौध...