चम्पावत, मई 30 -- चम्पावत मुख्य निर्वाचन अधिकारी की पहल पर आगामी पांच जून से हरेला पर्व तक पौधरोपण और मतदाता जागरुकता अभियान चलेगा। इसी को देखते हुए डीएम नवनीत पांडेय ने हर बूथ में दस पौधे लगाने के निर्देश दिए। चम्पावत कलक्ट्रेट में हुई बैठक में डीएम ने अधिकारियों को निर्देश दिए। डीएम ने बताया कि निर्वाचन आयोग ने अंतर्राष्ट्रीय पर्यावरण दिवस से हरेला पर्व तक वृहद पौधरोपण और मतदाता जागरकता अभियान चलाने के निर्देश दिए है। इसी क्रम में डीएम ने अभियान को मिशन मोड में लेते हुए हर बूथ में दस पौधे लगाने के निर्देश दिए। उन्होंने हर बूथ में सेवित क्षेत्र के 30-30 फीसदी नए मतदाता, बुजुर्ग व महिला और दस फीसदी अन्य मतदाताओं को शामिल करने को कहा। बताया कि पांच जून को विश्व पर्यावरण दिवस पर कलक्ट्रेट परिसर और पूल्ड आवास परिसर में पौधरोपण से अभियान की श...