पीलीभीत, नवम्बर 10 -- पूरनपुर। अवैध कटान को लेकर सामाजिक वानिकी प्रभाग की पूरनपुर रेंज एक बार फिर सवालों के घेरे में आ गई है। आम के हरे पेडों का सफाया कर दिया गया इसके बाद भी जिम्मेदारों की ओर से कोई कार्रवाई नहीं हो सकी। डीएफओ ने इसमें जांच कराने की बात कही है। कलीनगर तहसील क्षेत्र के गांव रंपुरा फकरीरें का मामला सामने आया है। यहां पर दो दिन पहले मिलीभगत से आम के पेडों का कटान करा दिया गया। लकडी को भी उठवा लिया। मामला चर्चा में आने के बाद पूरनपुर रेंज के स्टाफ की ओर से कोई कार्रवाई नहीं सकी। वहीं चार दिन पहले भी घुंघचाई क्षेत्र के गांव भैसापुर में कटान किया गया था। इससे पहले रास्ते के पास एक सेमल के पेड को काट दिया गया था। लगातार कटान के मामले पूरनपुर क्षेत्र में हो रहे। डीएफओ भरत कुमार डीके ने बताया कि मामला संज्ञान में नहीं आया। रंपुरा...