बिजनौर, जून 6 -- विश्व पर्यावरण दिवस पर हवन यज्ञ व पौधारोपण कार्यक्रम के आयोजन किये गये और अधिक से अधिक पौधारोपण करने व पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया। विश्व पर्यावरण दिवस पर साहनपुर मे पर्यावरण संरक्षण गतिविधि के अंतर्गत हवन यज्ञ व वृक्षारोपण किया गया। भुईयार धर्मशाला पर डॉ मुकुल आर्य ने हवन यज्ञ किया। पूर्व सैनिक रविंद्र काकरान, मनोज कुमार, पवन शर्मा, रामनाथ सिंह, मनोज राजपूत, संजीव कुमार, गुलशन प्रजापति सहित अनेक लोग शामिल रहे। रामा जैन महाविद्यालय में अखिल भारतीय विद्यार्थि परिषद की ओर से पौधारोपण किया गया। कॉलेज के डायरेक्टर डॉ के सी मठपाल, कुणाल शर्मा जिला संयोजक, एसएफएस एवं सभासद ऐश्वर्या ऐरन, मनस्वी तहसील संयोजक, हर्ष नगर मंत्री, कार्यकर्ता, छात्राएं व कॉलेज स्टाफ उपस्थित रहे। गजरौला पाइमार मंडल के अध्यक्ष वरुण अत्रेय के नेतृत्व म...