बरेली, अगस्त 31 -- बरसात के पानी से मिट्टी धंसने पर ढह गई दीवार,15 से 25 फीट गहरा गड्ढा बना स्थानीय लोगों में डर का माहौल, नाले की मरम्मत और जांच की मांग तेज फोटो समाचार--140 रविवार को हरूनगला में 10 फीट गहरे नाले की दीवार भरभराकर गिर गई बरेली, वरिष्ठ संवाददाता। रविवार सुबह हरूनगला इलाके में उस समय अफरातफरी मच गई जब सब्जी मंडी के पास बद्री स्वीट्स की दुकान के ठीक सामने नाले की दीवार भरभराकर गिर गई। यह दीवार करीब 20 मीटर लंबी और दस फीट गहरे नाले की थी, जो पिछले कुछ दिनों से हो रही रुक-रुककर बारिश के कारण कमजोर हो गई। दीवार गिरने से एक महिला चोटिल हो गई है। स्थानीय लोगों ने बताया कि नाले के ऊपर स्लैब पड़े होने के कारण बारिश का पानी अंदर भरता रहा, जिससे मिट्टी धीरे-धीरे धंस गई और आखिरकार रविवार सुबह दीवार गिर पड़ी। दीवार गिरने से वहां करीब 1...