बरेली, अगस्त 31 -- हरूनगला में रविवार को भारी बारिश के बीस दस फीट गहरे नाले की 20 मीटर दीवार भरभराकर गिर गई। इससे मकान और दुकानों में दरार आ गई। मिट्टी धंसने पर ढह गई दीवार,15 से 25 फीट गहरा गड्ढा बन गया। रविवार को छुट्टी के चलते आवाजाही कम रही। इसके कारण दीवार गिरने से जानमाल की क्षति नहीं हुई। हादसा सब्जी मंडी के पास बद्री स्वीट्स के सामने हुआ। घटना के बाद से कई घरों में आना जाना हुआ बंद हो गया। स्थानीय लोगों में डर का माहौल है। लोगों ने नाले की मरम्मत और जांच की मांग की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...