जौनपुर, मार्च 5 -- जौनपुर। वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय की कुलपति प्रो. वंदना सिंह मंगलवार को महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ वाराणसी में आयोजित प्रतियोगिता में प्रतिभाग करने के लिए मंगलवार को विश्वविद्यालय की टीम को हरी झंडी दिखाकर रवाना की। इस मौके पर कुलपति ने कहा कि महिला दिवस के दृष्टिगत आयोजित प्रथम चक्र की प्रतियोगिता में आप लोगों ने अपने कठिन परिश्रम से स्थान प्राप्त किया है। द्वितीय चक्र में अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाना है। टीम की प्रभारी डॉ. जान्हवी श्रीवास्तव ने बताया कि प्रथम चक्र की भाषण एवं नाटक प्रस्तुति प्रतियोगिता में कुल 23 विद्यार्थियों का चयन हुआ है। इस अवसर पर कुलसचिव महेंद्र कुमार, परीक्षा नियंत्रक डॉ. विनोद कुमार सिंह, श्याम त्रिपाठी मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वा...