मेरठ, मई 22 -- रुड़की रोड स्थित हरी अपार्टमेंट की लिफ्ट में एक बार फिर बड़ा हादसा होने से बच गया, जब लिफ्ट के खराब होने से दो बुजुर्ग दंपत्ति लिफ्ट के अंदर फस गए। लिफ्ट का सायरन बजाने पर कॉलोनी के गॉर्ड और अन्य लोगों ने लिफ्ट मे फंसे लोगों को खींचकर सुरक्षित बाहर निकाला। एक माह पूर्व एक दंपती और उनकी गोद में बीस दिन का बच्चा लिफ्ट में फंस गया था। तभी से कॉलोनी वासी लिफ्ट को लेकर कई बार प्रदर्शन कर चुके हैं और जिलाधिकारी व अन्य उच्च अधिकारियों को भी कमेटी के सदस्यों के खिलाफ ज्ञापन दे चुके हैं। पीड़ित ने पल्लवपुरम थाने में तहरीर दी है। हरि अपार्टमेंट में चौथी मंजिल स्थित फ्लैट संख्या-408 में पशुपालन विभाग में अपर निदेशक पद से रिटायर्ड डॉ. रविंद्र कुमार अपने परिवार के साथ रहते हैं। उन्होंने बताया कि मंगलवार शाम को उनके दोस्त पल्लवपुरम फेज-व...