चम्पावत, जून 17 -- चम्पावत। हरीश लाल कोहली चम्पावत के नए जिला उद्यान अधिकारी होंगे। उन्होंने मंगलवार को कार्यभार ग्रहण किया। इससे पूर्व हरीश लाल कोहली मुनस्यारी में ज्येष्ठ उद्यान निरीक्षक के पद पर तैनात थे। इससे पूर्व मोहित मल्ली को यहां का अतिरिक्त कार्यभार दिया गया था। नवागत डीएचओ ने कहा कि सीएम धामी की परिकल्पना के अनुसार चम्पावत को आदर्श जिला बनाने के लिए उद्यान विभाग के माध्यम से किसानों की आय में बढ़ोत्तरी की जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...