रुद्रपुर, फरवरी 3 -- सितारगंज के गांव खुनसरा निवासी हरीश कुमार सागर को उप सचिव पद पर पदोन्नति मिली है। सोमवार को राज्यपाल ने इसकी स्वीकृति प्रदान की। उनकी इस कामयाबी से परिजनों में हर्ष का माहौल है। उत्तराखंड सचिवालय सेवा संवर्ग के अंतर्गत राज्यपाल ने अनु सचिव के पद पर कार्यरत हरीश कुमार सागर को उपसचिव पद पदोन्नति करने की स्वीकृति प्रदान की है। अब वह सचिवालय में उप सचिव पद पर अपनी सेवाएं देंगे। इससे पहले अनु सचिव के पद पर कार्यरत थे। हरीश कुमार सागर के पिता नेम चन्द सागर क्षेत्र में सामाजिक संगठनों से जुड़े हैं। हरीश के उपसचिव पद पर प्रोन्नत होने की सूचना के बाद परिवार में खुशी का माहौल है। क्षेत्र के लोगों ने बधाई दी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...