चम्पावत, मार्च 20 -- एबीवीपी कार्यकर्ताओं ने सीएम कैंप कार्यालय और एसपी को ज्ञापन दिया। इस दौरान उन्होंने हरीश सिंह बिष्ट की मौत का खुलासा करने और स्मृति द्वार बनाने की मांग की। एबीवीपी कार्यकर्ताओं ने बताया कि चार माह पूर्व संदिग्ध परिस्थितियों में हरीश सिंह बिष्ट की मौत हो गई थी। जिसकी जांच अब तक पूरी नहीं हो पाई है। उन्होंने मामले में शीघ्र कार्रवाई की मांग की। ज्ञापन देने वालों में नगर मंत्री चंदन बिष्ट, निखिल कुमार, अर्पित सोलंकी, दिनेश सिंह बिष्ट, करन सिंह बिष्ट, जतिन देउपा, विक्रम बोरा आदि रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...