काशीपुर, जुलाई 1 -- जसपुर। प्रभारी बीईओ की अधिवर्षता आयु पूर्ण होने पर राइंका रायपुर के प्रधानाचार्य को प्रभारी बीईओ एवं एबीओ का चार्ज दिया गया है। सोमवार को प्रभारी बीईओ सीताराम कछारी की अधिवर्षता आयु पूर्ण हो गई। उन्हें मार्च तक का संत्रात लाभ मिला है। लेकिन उन्हें प्रभारी बीईओ की जिम्मेदारी से मुक्त कर दिया गया। मंगलवार को बीआरसी में सीताराम कछारी ने अपना प्रभार राइंका रायपुर के प्रधानाचार्य हरि बाबू निरंजन को सौंप दिया। हरि बाबू निरंजन के प्रभारी बीईओ,एबीईओ बनने पर शिक्षक संघ अध्यक्ष अमित त्यागी, महबूब त्यागी, मो. उवेश, आंचल, मो. अजीम,अमित कुमार, रतन सिंह, आंचल आदि ने बधाई दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...