मुरादाबाद, जून 14 -- वेव ग्रीन में चल रही श्रीमद् भागवत कथा में कथा व्यास धीरशांत दास ने कहा भक्तों की संगति में भगवान के पवित्र नामों के श्रवण और जप करने से हमारी हरि भावना में वृद्धि होती है। उन्होंने कहा भगवान श्री कृष्ण और श्री राम ही वह नाम हें जो मुक्तिदाता हैं। एक समर्पित हरि भक्त को हरि छोड़ कर और कोई भी अच्छा नहीं लग सकता। व्यवस्था में मनोनिका विश्नोई, सुषमा, संगीता, आदेश, ऐशु भाटिया, सुनीता गुप्ता, पूनम चावला, सपना सिरोही आदि शामिल रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...