गाजीपुर, नवम्बर 25 -- गाजीपुर (गहमर)। नेवाजू बाबा मंदिर पर मंगलवार को अखंड हरि कीर्तन का समापन हो गया। कीर्तन मंडली की ओर से बड़ा ही मनोहारी हरि कीर्तन प्रस्तुत किया गया। हरि कीर्तन सुनकर श्रद्धालु भाव विभोर हो गये। हर श्रद्धालु प्रसाद ग्रहण करने के बाद घर गये। गहमर के संभलराय मुहल्ला स्थित नेवाजू बाबा के मंदिर पर चौबीस घंटे का वार्षिक अखंड कीर्तन सोमवार से शुरू होकर मंगलवार को सम्पन्न हुआ। गांव के कीर्तन मंडली के अलावा बाहर से आये सुविख्यात कीर्तन गायक राकेश पांडेय की टीम द्वारा बहुत ही मनोहारी हरी कीर्तन प्रस्तुत किया गया। इस अवसर पर सैकड़ों की संख्या में भक्त शामिल रहे। हरि कीर्तन की समाप्ति के बाद भंडारे का आयोजन किया गया। जिसमें भक्तों ने प्रसाद ग्रहण किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...