बिजनौर, अगस्त 17 -- हरिहर मंदिर संभल में जलाभिषेक के लिए जाने वाले शिव भक्तों को पुलिस प्रशासन ने धामपुर में ही रोक दिया। बड़ा शिव मंदिर जैतरा से निकले श्रद्धालुओं ने प्रशासन की मौजूदगी में शांतिपूर्ण ढंग से जल चढ़ाया। वक्ताओं ने कहा कि समाज अपनी संस्कृति और परंपराओं की रक्षा के लिए सदैव खड़ा रहेगा। किसी भी परिस्थिति में शांति और सौहार्द बनाए रखना सभी की जिम्मेदारी है। उन्होंने प्रशासन को आश्वासन दिया कि स्थिति सामान्य होने पर आगे की दिशा में विचार-विमर्श किया जाएगा। कार्यक्रम में जयवीर सिंह सिसोदिया, धर्मेंद्र सिंह सिसोदिया, ठाकुर सौरभ कुमार, पंडित देवेंद्र दत्त शर्मा, मास्टर महेंद्र सिंह, विपुल जी, नरेश कुमार रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...