बहराइच, जून 12 -- बहराइच। जिलाधिकारी मोनिका रानी ने तहसील मिहींपुरवा मोतीपुर के परगना धर्मापुर के ग्राम हरिहरपुर लालपुर में 4जी टॉवर के निर्माण हेतु उप सहायक महाप्रबन्धक (प्रचालन) बीएसएनएल बहराइच के पक्ष में नवीन परती श्रेणी की भूमि का आवंटन किया है। कहा गया है कि हस्तगत करायी जाने वाली भूमि पर स्वामित्व ग्राम सभा का ही रहेगा। मात्र कब्ज़ा भारत संचार निगम लिमिटेड को हस्तगत कर दिया जायेगा। भूमि हस्तान्तरण के तीन वर्ष के भीतर भूमि का उपयोग उक्त प्रयोजन हेतु न किये जाने की स्थिति में अनुमति निरस्त समझी जायेगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...