संतकबीरनगर, फरवरी 8 -- हिन्दुस्तान टीम, संतकबीरनगर।संतकबीरनगर जिले के खलीलाबाद शहर से प्रतिदिन निकलने वाला लगभग दस टन कचरा हरिहरपुर नगर पंचायत के खड़ौहा उर्फ गेरुई में डंप हो रहा है। एमआरएफ सेंटर के लिए जमीन न मिल पाने की वजह से यहां के कचरे को हरिहरपुर में भेजा जा रहा है। बताया जाता है कि गेरुई में काफी नीचा स्थान है, जिसे कचरे से पाटा जा रहा है। क्षेखलीलाबाद नगरपालिका क्षेत्र में कूड़ा निस्तारण के लिए एमआरएफ सेंटर बनाया जाना है, इसके लिए पालिका जमीनों की तलाश कर रही है। जमीन न मिलने की वजह से एमआरएफ सेंटर नहीं बन पा रहा है। अभी तक बेलवनियां में एक एमआरएफ सेंटर बना है उसमें शहर के पांच वार्डों का कूड़ा निस्तारित हो रहा है। नगर पालिका से निकलने वाले कूड़े को निस्तारित करने के लिए शहर के बेलवनियां में एक छोटा संयंत्र लगाया गया है। पायलट प्...