पलामू, जून 9 -- हरिहरगंज। पलामू जिले के हरिहरगंज शहरी क्षेत्र के बैद्य बिगहा निवासी 13 वर्षीय बच्चा 5 जून से लापता है। बच्चे के पिता ने रविवार को बताया कि वे पुत्र को घर की बात को लेकर डांट-फटकार किए थे। इसके बाद वह 5 जून को बिना बताए रात 8 बजे घर से निकल गया है। अबतक घर लौट कर नहीं आया है। अपने स्तर से काफी खोजबीन करने के बाद अभी तक पता नहीं चल सका। 7 जून को हरिहरगंज थाना में सनहा कराया है। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...