पलामू, फरवरी 21 -- हरिहरगंज।‌ पलामू जिले के हरिहरगंज में एनएच-139 पर स्थित मुख्य बाजार के मेन रोड क्षेत्र से बिजली का खंभा जल्द हटाया जायेगा। बिजली आपूर्ति कंपनी के पदाधिकारी मामले को संज्ञान में लेकर काम कर रहे है। बिजली आपूर्ति कंपनी के छतरपुर डिविजन के कार्यपालक अभियंता राजेश कुमार ने बताया कि मेन रोड के किनारे स्थित आधा दर्जन खंभा को जल्द हटाया जायेगा। शहर के मेन रोड के किनारे करीब 80 बिजली के खंभा बदलते का डीपीआर तैयार किया गया है। 15 दिनों के अंदर कुछ बिजली खंभा को हटाया जायेगा। इसके कारण मेन रोड पर जाम की समस्या बन जाती है। सामाजिक कार्यकर्ता राजीव रंजन एवं जेपी गुप्ता ने इस मसले को गंभीरता से उठाया था।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...