पलामू, सितम्बर 23 -- हरिहरगंज। पलामू जिले के हरिहरगंज थाना के पास बने अंतरराज्यीय चेकपोस्ट पर रविवार की रात में जांच के दौरान एक हाईवा वाहन एवं बालू लदे एक ट्रैक्टर को जब्त किया गया है। पुलिस निरीक्षक सह हरिहरगंज थाना प्रभारी चंदन कुमार ने बताया कि पुलिस एवं खनन विभाग की संयुक्त कार्रवाई में हाईवा एवं ट्रैक्टर को जब्त किया गया है। थाना प्रभारी ने बताया कि चेकपोस्ट पर 24 घंटा वाहनों की सघन जांच चल रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...