पलामू, जुलाई 26 -- हरिहरगंज। पलामू जिले के हरिहरगंज सीओ मनीष कुमार सिन्हा ने शुक्रवार को थाना स्थित अंतर-राज्यीय चेक नाका पर अवैध बालू लदे दो ट्रैक्टर को जब्त किया है। सीओ ने स्थानीय थाना में कांड संख्या 95/2025 दर्ज कराया है। जांच के दौरान अवैध बालू लदे दो ट्रैक्टर चेक पोस्ट पर पहुंची और पुलिस को देख ट्रैक्टर को खड़ा कर दोनों चालक फरार हो गये। संबंध में पुनि सह थाना प्रभारी चंदन कुमार ने बताया कि सीओ के लिखित आवेदन के आधार पर दोनों ट्रैक्टर वाहन के मालिक पर अवैध बालू का परिवहन करते, बिना नंबर प्लेट के एवं रजिस्ट्रेशन के ट्रैक्टर का परिचालन करने के आरोप में सुसंगत धाराओं के अंतर्गत प्राथमिकी कर कानूनी कार्रवाई की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...