पलामू, दिसम्बर 14 -- हरिहरगंज। पलामू जिले के हरिहरगंज शहर के सियरभुक्का मोहल्ले के बटाने नदी रोड में रविवार की शाम में बाइक सवार प्रिंस कुमार सिंह गंभीर रूप से घायल हो गया। प्रिंस अंबा(औरंगाबाद) थाना क्षेत्र के सिंघना गांव का रहने वाला है। एएसआई विनोद कुमार ने बताया कि अनियंत्रित होकर बाइक दुर्घटनाग्रस्त हो गई जिसमें बाइक सवार घायल हो गया। घटना की सूचना मिलने पर पेट्रोलिंग पुलिस की टीम ने घायल को सीएचसी केंद्र में इलाज के लिए भर्ती कराया। सीएचसी में इलाज के बाद बेहतर इलाज के लिए उसे बड़े अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...