पलामू, फरवरी 20 -- हरिहरगंज। पलामू जिले के पिपरा प्रखंड अंतर्गत भितिहा गांव में स्थित झारखंड बालिका आवासीय विद्यालय की एक छात्रा के साथ दुष्कर्म करने के मामले में नामजद आरोपी की गिरफ्तारी की मांग को लेकर बुधवार की शाम हुसैनाबाद के पूर्व विधायक कुशवाहा शिवपूजन मेहता के नेतृत्व में ग्रामीणों ने मशाल जुलूस निकाल कर विरोध प्रदर्शन किया है। जूलूस पिपरा बाजार से थाना तक गया। मामले में थाना प्रभारी विमल कुमार ने ग्रामीणों को बताया की आरोपी की गिरफ्तारी को लेकर छापामारी किया जा रहा है, जल्द आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...