पलामू, अप्रैल 30 -- हरिहरगंज। पलामू के हरिहरगंज में मंगलवार को सीओ मनीष सिन्हा ने ओभर लोड एक कोयला गाड़ी एवं छर्री लदा ट्रक को जब्त किया है। सीओ ने बताया कि जांच के क्रम में दो ट्रक को पकड़ा गया है। कोयला ओभर लोड था। छर्री का कागजात सही नहीं था। सीओ ने बताया कि नगर पंचायत विभाग ने भी रोड़ में अवैध रूप से टेंपो खड़ा करने एवं दुकान के बाहर में अतिक्रमण करने को लेकर 1600 रुपए जुर्माना वसूला गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...