पलामू, अप्रैल 9 -- हरिहरगंज। पलामू जिले के हरिहरगंज थाना क्षेत्र में अमन चैन सुख शांति को लेकर पुलिस निरीक्षक सह हरिहरगंज थाना प्रभारी चंदन कुमार थाना के पुलिस पदाधिकारीयों के साथ बिहार के औरंगाबाद जिला अंतर्गत प्रसिद्ध देव सूर्य मंदिर में मंगलवार को पूजा अर्चना किया। थाना प्रभारी ने बताया कि थाना क्षेत्र में अमन चैन खुशहाली को लेकर पूजा अर्चना किये है। उन्होंने कहा कि पूजा पाठ से सुख शांति मिलती है। थाना प्रभारी ने बताया कि हरिहरगंज रामनवमी पूजा समिति जुलूस का सफल संचालन किये है जिसके लिए समिति के सभी सदस्य बधाई के पात्र है। पूजा अर्चना में थाना के एसआई सतीश गुप्ता, रंजीत कुमार सिंह, अविनाश कुमार सहित अन्य पुलिस अधिकारी शामिल थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...