पलामू, नवम्बर 18 -- हरिहरगंज। सरकार आपके द्वार कार्यक्रम में हरिहरगंज नगर पंचायत क्षेत्र के वार्ड एक से चार तक का शिविर 21 नवंबर को हरिहरगंज ब्लॉक कैंपस में लगाया जाएगा। शिविर के नोडल पदाधिकारी संजय राणा ने बताया कि दो दिसंबर को वार्ड नं पांच से वार्ड आठ तक का शिविर पंचायत भवन सतगांवा बाजार में लगाया जायेगा। आठ दिसंबर को वार्ड नौ से बारह तक का शिविर मोतिराज महिला कालेज परिसर में लगाया जायेगा एवं वार्ड तेरह से वार्ड सोलह तक का शिविर 12 दिसंबर को बेलौदर स्कूल में लगाया जाएगा। नगर पंचायत क्षेत्र के सभी लोग अपने अपने क्षेत्र के शिविर में जाकर आवेदन जमा करें। सभी की समस्याओं को नगर पंचायत विभाग निदान करने का प्रयास करेगा। दूसरे विभाग से संबंधित मामलों को भी निदान करने के लिए संबंधित विभाग को भेजा जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडी...