पलामू, मार्च 25 -- हरिहरगंज। पलामू जिले के हरिहरगंज प्रखंड अंतर्गत सरसोत पंचायत के लोदीया गांव स्थित 45 एकड़ में लगे अमरूद बगीचा में सोमवार की दोपहर आग लग गई। इस घटना में तीन एकड़ में करीब 3 हजार अमरूद के पेड़ जलकर बर्बाद हो गए। अमरूद के पेड़ के साथ बिजली के उपकरण भी जल गए। ग्रामीणों ने प्रशासन से नुकसान का आकलन करवारकर पीड़ित किसानों को मुआवजा दिलाने का मांग की है। आगजनी की घटना किसान अखिलेश मेहता, दिनेश मेहता, राजकुमार मेहता, घनश्याम विश्वकर्मा, उमेश वर्मा, बैकुंठ कुमार के बगीचे में हुई है। पीड़ितों ने कहा कि आग कैसे लगी स्पष्ट नहीं है। पीड़ित किसान को 30 लाख से अधिक रुपए नुकसान होने की आशंका है। हरिहरगंज के प्रखंड कृषि पदाधिकारी ब्रजेश कुमार ने बताया कि विभागीय कर्मियों के साथ जले हुए अमरूद बगीचे की जांच की जाएगी। साथ ही मुआवजे के लिए ...