पलामू, जुलाई 26 -- हरिहरगंज। सामाजिक कार्यकर्ता राजीव रंजन ने शुक्रवार को पलामू की डीसी समीरा एस से मिलकर हरिहरगंज सिटी और प्रखंड क्षेत्र की समस्याओं की जानकारी दी। राजीव रंजन ने बताया कि बिजली की आंख मिचौली से उपभोक्ता काफी परेशान है। शहरी क्षेत्र में बरसात के मौसम में कई मोहल्ला की सड़क जर्जर हो गया है। नाली का निर्माण नहीं होने से भी लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। शहर में नियमित कचरा का भी उठाव नहीं हो रहा है। राजीव रंजन के साथ अखिलेश मेहता, विजय प्रजापति भी उपायुक्त से मिले।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...