पलामू, नवम्बर 29 -- हरिहरगंज। पलामू जिले के हरिहरगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत कोठिला गांव निवासी दलित समुदाय का 14 वर्षीय लड़का लापता होने को लेकर हरिहरगंज थाना में शनिवार को आवेदन दिया गया है। आरोप है कि गांव के ही छोटू कुमार भुइयां ने गत नवंबर को नाबालिग को बहला-फुसलाकर नासिक ले गया, जहां से वह 18 नवंबर को रहस्यमय तरीके से लापता हो गया। पीड़ित के पिता के अनुसार मना करने के बावजूद छोटू कुमार ने नाबालिग को काम दिलाने का लोभ देकर नासिक ले गया था। बाद में उसने सिर्फ इतना बताया कि लड़का लापता हो गया है। अन्य जानकारी मांगने पर उसने फोन काट दिया। नाबालिग के पिता ने पुलिस ने थाना में आवेदन दिया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...