मुजफ्फरपुर, सितम्बर 27 -- मुजफ्फरपुर, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। शहर के हरिसभा चौक और ब्राह्मणटोली में रविवार को माता का पट खुलेगा। सुबह छह बजे हरिसभा मध्य विद्यालय में स्थापित प्रतिमा का और संध्या छह बजे ब्राह्मण टोली में माता का दर्शन शुरू हो जाएगा। सोमवार की सुबह सप्तमी तिथि पर अन्य पूजा पंडालों में श्रद्धालु दर्शन-पूजन शुरू कर सकेंगे। हरिसभा पूजा कमेटी के अध्यक्ष देवाशीष गुहा ने बताया कि रविवार को षष्ठी की सुबह 9:26 बजे से मां दुर्गा का कल्पारंभ व षष्ठी का पूजारंभ होगा। संध्या में देवी का आमंत्रण एवं अधिवास होगा। वहीं सुबह में बंगाल के ढाक कलाकार ढ़ाक बजा कर माता का आह्वान करेंगे। रात्रि में बंगाल के सुप्रसिद्ध कलाकारों का भक्ति संगीत का कार्यक्रम होगा। संध्या 6:00 बजे ब्राह्मणटोली में होगा माता का बोधन आह्वान ब्राह्मणटोली में रविवार शाम ...