नोएडा, जुलाई 2 -- नोएडा। सेक्ट -33 स्थित इस्कॉन मंदिर में 6 जुलाई को हरिशयनी एकादशी के मौके पर पूजन का आयोजन होगा। इस दिन मंदिर में भजन - कीर्तन के साथ भगवान का शृंगार कर विशेष पूजन होगा। इस्कॉन मंदिर के मीडिया प्रभारी अरुन सैनी ने बुधवार को बताया कि हरिशयनी एकादशी के दिन मंदिरों में भगवान विष्णु की विशेष पूजा-अर्चना की जाती है। इस दिन भक्त व्रत रखते हैं और भगवान विष्णु के मंत्रों का जाप करते हैं। भजन-कीर्तन का आयोजन करते हैं। वही, इस मौके पर प्रवचन, धार्मिक कथाओं और उपदेशों का वाचन किया जाएगा। पूजा के बाद, भक्तों को प्रसाद वितरित किया जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...