पूर्णिया, जून 29 -- पूर्णिया। सुधांशु नगर रंगभूमि मैदान के पश्चिम एरिया निवासी हरि शंकर सिंह (सुपुत्र स्वर्गीय पुलकित नारायण सिंह) का निधन हो गया। समाजसेवी विजय कुमार श्रीवास्तव ने कहा कि उनकी क्षति निश्चित रूप से अपूरणीय है एवं बहुत दुखदाई है। सरलता एवं सादगी से सदैव ओत-प्रोत रहने वाले हरि शंकर सिंह पूर्णिया शहर को गौरवान्वित करने वाले गिने-चुने महत्वपूर्ण नागरिकों में से एक थे और निश्चित रूप से उच्च कोटि के देशभक्त नागरिक थे। जीवनभर चर्चाओं और सस्ती लोकप्रियता से दूरी बनाकर जीने वाले हरि शंकर सिंह जरूरतमंदों के लिए बहुत बड़े मददगार थे। स्वर्गीय हरि शंकर बाबू के इकलौता पुत्र रविशंकर सिंह उर्फ विक्टर जी भी अपने पिता के उच्च एवं अतुलनीय संस्कारों का अनुसरण कर जीने वाले युवा हैं।श्री हरि शंकर सिंह जी को विनम्र श्रध्दांजलि अर्पित करते हुए शो...