लखीमपुरखीरी, अगस्त 8 -- कस्बा में हरिशंकरी माला अभियान के तहत कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इसमें मुख्य अतिथि पंचायत राज सभापति लोकेंद्र प्रताप सिंह और विशिष्ट अतिथि नपाध्यक्ष संदीप मेहरोत्रा उर्फ कन्हैया की मौजूदगी में पौधारोपण किया गया है। कस्बा के 25 वार्डों में चलाए जा रहे अभियान के तहत हरिशंकरी पौधारोपण किया गया जिसमें नगर की महिलाओं ने उनकी सुरक्षा और पालन पोषण का संकल्प लेकर लगाए गए पौधों की पूजा अर्चना की है। इस मौके पर समाजसेवी सुशीला वर्मा, सुमन पांडे, प्रीती रस्तोगी समेत तमाम गणमान्य लोग मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...