बगहा, अगस्त 7 -- बेतिया, बेतिया कार्यालय। नगर निगम द्वारा चलाए जा रहे अतिक्रमण हटाओ अभियान के तहत बुधवार को भी टीम की कार्रवाई जारी रही। निगम की टीम पूर्व निर्धारित योजना के तहत दो जेसीबी लेकर हरिवाटिका चौक पर पहुंची। किसी भी आपात स्थिति से निपटने के लिए पुलिस बल की तैनाती की गई थी। टीम पहुंचते ही जेसीबी से सड़क के जमीन को घेर कर बनाई गई दुकानों को तोड़ना शुरु कर दी। दुकानों के दीवार, शेड, छप्पर आदि को तोड़ा जाने लगा। पदाधिकारी के तेवर देख कई लोग दुकान से सामान निकालने लगे। नुकसान से बचने के लिए खुद ही अतिक्रमण हटाने लगे। टीम ने नगर के स्टेशन चौक से लेकर हरिवाटिका चौक पर सड़क व नाला के अतिक्रमणकारियों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है। निगम की टीम जेसीबी से सड़क के जमीन को अतिक्रमण कर बनाए गए दुकानों, झोपड़ियों, दीवार आदि को तहस नहस कर दिया। इस 40 से...