भागलपुर, नवम्बर 27 -- भागलपुर, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। साहित्य सफर संस्था द्वारा गुरुवार को मंदरोजा स्थित प्रगति शिक्षण संस्थान में हिंदी साहित्य के प्रसिद्ध कवि और लेखक हरिवंश राय बच्चन की 118वीं जयंती मनाई गई। कार्यक्रम की अध्यक्षता संस्था के संस्थापक जगतराम साह कर्णपुरी ने की। उन्होंने कहा कि उनकी रचनाओं में राजनीतिक ढोंग, सामाजिक असमानता और कुरीतियों पर तीखा व्यंग मिलता है। मौके पर रंजन कुमार राय, अजय शंकर प्रसाद, राजीव रंजन, सुधांशु शेखर, प्रेम कुमार प्रिय, संतोष, शैलेश, नवल किशोर आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...