भागलपुर, अगस्त 12 -- थाना के हरियो गांव वार्ड संख्या एक में सोमवार की सुबह करीब 11 बजे करंट लगने से एक गाय की मौत हो गई। मृत गाय गांव के निवासी दिलीप कुमार राय की बताई जा रही है। इस घटना से ग्रामीणों में गुस्सा है। उनका कहना है कि गांव में जगह-जगह बिजली के तार ढीले और खुले लटके हुए हैं, जिनके कारण कभी भी बड़ा हादसा हो सकता है। थानाप्रभारी रोहित रितेश ने बताया कि घटना को लेकर पशुपालन विभाग व बिजली विभाग को जानकारी दे दी गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...