सुपौल, मई 3 -- नर्मिली,निज प्रतिनिधि । अंचल क्षेत्र के हरियाही पंचायत के हरियाही वार्ड 6 में शुक्रवार की सुबह उस वक्त अफरा-तफरी मच गई जब एक आवासीय घर में अचानक भीषण आग लग गई। देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया और पूरे घर को अपनी चपेट में ले लिया। अगलगी की इस घटना में घर पूरी तरह जलकर राख हो गया । पचास हजार से अधिक की संपति जल कर राख हो गया। पीड़िता सुनीता देवी ने बताया कि घर में रखे धान,चावल,गेहूं,सरसों, कपड़ा, फर्नीचर और अन्य सामान सब जलकर नष्ट हो गए। इस आग की लपेटे से मवेशी भी झुलस गए। जानकारी अनुसार हरियाही पंचायत के वार्ड 6 निवासी शिव कुमार मंडल दूसरे प्रदेश में मजदूरी करते हैं। उनकी पत्नी घर पर अकेली रहती हैं । पीड़िता सुनीता देवी ने बताया कि वह अपने बच्चे को स्कूल में पहुंचा कर जब वापस घर लौटीं तो देखा कि घर से धुआं उठ रहा है...