हरदोई, जून 12 -- हरियावां। हरियावां गांव में बुधवार की रात नल से पानी पीने गई 12 वर्षीय बच्ची की नल में लगी मोटर में करंट उतरने से मौत हो गई। चीनी मिल के गेस्ट हाउस में कुक का काम करने वाले सुरेश कश्यप की बेटी कीर्ति गांव में अपने नाना के घर रहकर पढ़ाई करती थी। बुधवार की रात करीब एक बजे प्यास लगने पर वह नल से पानी लेने गई। तभी नल में बिजली से चलने वाली मोटर लगी थी, जिसमें करंट दौड़ रहा था। कीर्ति नल छूते ही चपेट में आ गई। इससे एक हाथ झुलस गया। उसने मौके पर दम तोड़ दिया। बच्ची कक्षा 5 की छात्रा थी। उसके परिवार में पांच बहन व एक भाई हैं। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। थानाध्यक्ष वीर बहादुर सिंह ने बताया कि जानकारी मिली है। जांच कर विधिक कार्रवाई की जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...