दुमका, जुलाई 22 -- दुमका। अखिल भारतीय ग्राहक पंचायत की महिला आयाम दुमका इकाई द्वारा हरियाली सावन महोत्सव का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम महिला सशक्तिकरण एवं ग्राहक जागरूकता को समर्पित रहा जिसमें बड़ी संख्या में महिलाओं की भागीदारी देखने को मिली। कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला उपाध्यक्ष नेहा सिंह ने की। जबकि मुख्य अतिथि के रूप में दंत चिकित्सक डॉ दीपा अग्रवाल की उपस्थिति रहीं। उन्होंने उपस्थित महिलाओं को स्वास्थ्य, खासकर दंत स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करते हुए स्वच्छता एवं खानपान के प्रति सतर्क रहने की अपील की। सभा को संबोधित करते हुए प्रांत सचिव डॉ अमुल्य कुमार पाल ने कहा कि महिलाओं को अपने अधिकारों, उपभोक्ता सुरक्षा, एवं गुणवत्तापूर्ण उत्पाद का चयन जागरूक हो कर करें। जिला अध्यक्ष डॉ करुण कुमार राय ने कहा कि आने वाले अगस्त माह में पूरे महिने ...