पीलीभीत, अगस्त 6 -- बीसलपुर। लोक भारती की ओर से 19 अगस्त को हरियाली वृक्षारोपण अभियान को सफल बनाए जाने को लेकर बैठक का आयोजन किया गया। बीसलपुर ब्लाक सभागार में लोकभारती की बैठक में 19 अगस्त से प्रत्येक ग्राम पंचायत में पीपल, बरगद, पाकड़ का पेड़ लगाने के लिए हरियाली वृक्षारोपण अभियान को सफल बनाए जाने की रणनीति तय की गयी। बैठक को संबोधित करते हुए जिला संघ चालक ओमप्रकाश ने कहा किया पीपल, बरगद वृक्ष जहां पूजनीय हैं। वहीं हमे इन वृक्षों से आक्सीजन मिलती है। आज बरगद व पीपल के पेड़ों की कमी के कारण आक्सीजन में भारी कमी आई है। जिला संयोजक नागेंद्र प्रताप गंगवार ने कहा कि तीनों वृक्ष लगाने से उन पर आने वाले फलों से जीव जंतुओं को फायदा मिलेगा तो वहीं एक खूबसूरत छत होगी। जिसके नीचे बैठकर पंचायते की जा सकती हैं। बैठक को विधायक विवेक वर्मा, दुर्गा प्रसाद...