श्रावस्ती, जून 20 -- गिरंटबाजार, संवाददाता। हरियाली को बढ़ावा देने व पर्यावरण संरक्षण को लेकर एक जुलाई से वन महोत्सव का आगाज होगा। वन महोत्सव के दौरान बृहद स्तर पर पौधरोपण किए जाएंगे। गिरंट क्षेत्र में हरियाली लाने के लिए गिरंट जंगल की दो पौधशाला में 6.48 लाख पौधे तैयार हो रहे हैं। हरदत्त नगर गिरंट वनक्षेत्राधिकारी हरीश चन्द्र त्रिपाठी ने बताया कि जंगल में दो बीट हैं। एक औसानकुंडी बीट तथा दूसरा सुजानडीह बीट। दोनों बीट जंगलों में एक-एक पौधशाला हैं जिसमें पौधरोपण को लेकर पौधे तैयार किए जा रहे हैं। उन्होंने बताया कि सुजानडीह पौधशाला में 3.78 लाख व औसानकुंडी पौधशाला में 2.70 लाख समेत कुल 6.48 लाख पौधे तैयार किए गए हैं। इन पौधों का उपयोग एक जुलाई से शुरू हो रहे वन महोत्सव कार्यक्रम के तहत पौधरोपण अभियान में किया जाएगा। उन्होंने बताया कि सुजानड...