गाज़ियाबाद, नवम्बर 30 -- ट्रांस हिंडन। पर्यावरण को बचाने और पार्कों में हरियाली बढ़ाने के उद्देश्य से शालीमार गार्डन स्थित एकता पार्क में रविवार को स्थानीय लोगों ने पौधरोपण किया। अभियान के दौरान करीब 60 पौधे लगाए गए, जिनमें 55 एलोवेरा और पांच नीम के पौधे थे। पौधरोपण में युवाओं और बुजुर्गों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। स्थानीय निवासी जुगल किशोर ने बताया कि बीते कई दिनों से पार्क को संवारने के लिए योजना बनाई जा रही थी।। मनीष कपूर ने बताया कि एकता पार्क में रोजाना सुबह और शाम बड़ी संख्या में लोग सैर करने व्यायाम करने आते हैं। इस दौरान गिरजा शंकर, राजेश शर्मा समेत अन्य लोग मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...