अमरोहा, सितम्बर 13 -- हसनपुर। कोतवाली क्षेत्र के गांव अहरौला अहमद यार खां में गुरुवार रात लकड़ी माफिया ने आम के हरे पेड़ काट लिए। इतना ही नहीं सबूत मिटाने के लिए जमीन की जुताई भी कर दी। शुक्रवार सुबह मामला संज्ञान में आने पर रेंजर नरेश कुमार ने विभागीय टीम को मौके पर भेजकर जांच कराई। आम के तीन हरे पेड़ काटे जाने की पुष्टि हुई। रेंजर ने बताया कि आरोपी के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...