अलीगढ़, जुलाई 21 -- अलीगढ़। बृजधाम गेस्ट हाउस के पास स्थित कैफे में रविवार को किटी पार्टी का आयोजन हुआ। कार्यक्रम पंकज लता ने किया। जिसकी थीम हरियाली तीज रखी गई। इस दौरान पारुल, छाया, शिखा, शिल्पी, आरती, बकुल, पूजा, सुप्रिया, सुनीता, नीतू , अंशु, कविता, कीर्ति उपस्थित रहीं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...