सहारनपुर, जुलाई 27 -- नागल। शनिवार को आईआईएमटी कॉलेज द्वारा सरबतपुर में हरियाली तीज पर मेहंदी प्रतियोगिता, लोकगीत गायन, हरित परिधान प्रतियोगिताओं का आयोजन किया। कार्यक्रम में कॉलेज निदेशक डॉ. अंजू वालिया ने कहा कि हरियाली तीज हमारी सांस्कृतिक विरासत, परंपरा व नारी शक्ति का प्रतीक है। ऐसे आयोजन हमें सामाजिक सरोकारों से जोड़ते हैं और हमारी सांस्कृतिक पहचान को सहेजते हैं। मेहंदी प्रतियोगिता में जहां सुंदर पारंपरिक डिज़ाइन बनाकर अपनी कलात्मकता का परिचय दिया वहीं हरित परिधान प्रतियोगिता में प्रतिभागियों ने पारंपरिक हरे परिधानों में सजीव रंग भर दिए। लोकगीत प्रतियोगिता में स्थानीय संस्कृति की सुंदर झलक देखने को मिली। अंत में विजेताओं को सम्मानित किया गया। इस दौरान ग्राम प्रधान भावना सैनी, सुश्री साक्षी सहित दर्जन भर से अधिक महिलाएं मौजूद रही।

ह...