बागपत, जुलाई 26 -- कस्बे के जैन गल्र्स डिग्री कॉलेज में हरियाली तीज के आगमन के उपलक्ष्य में मेहंदी प्रतियोगिता का आयोजन हुआ। विजेता छात्राओं को सम्मानित किया गया। मेहंदी प्रतियोगिता का शुभारम्भ प्राचार्या डा. मीनाक्षी ने किया। छात्राओं ने पूरे उत्साह के साथ प्रतियोगिता में भाग लिया और अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। छात्राओं ने सुंदर व आकर्षक मेहंदी डिजाइनों के माध्यम से अपनी रचनात्मकता का परिचय दिया। निर्णायक मंडल के निर्णय के अनुसार तबस्सुम ने प्रथम, रिया ने द्वितीय और आरती को तृतीय स्थान किया। विजेता छात्राओं को सम्मानित किया गया। छात्राओं ने प्रांगण में झूले पर भी पींग बढाई और सावन के गीत गाए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...