मुजफ्फरपुर, जुलाई 15 -- साहेबगंज। गुलाब पट्टी पंचायत के तेलिया छपरा निवासी खूबलाल दास के पुत्र मोहन दास (32) का सोमवार को हरियाणा से शव लाया गया। उसकी करंट लगने से मौत हो गई थी। चचेरे भाई अनिल कुमार ने बताया कि वह रोहतक स्थित एक फैक्ट्री में मजदूरी करता था। गुरुवार को तार जोड़ने के दौरान उसे करंट लग गया था। साथ में काम कर रहे अन्य मजदूरों ने उसे नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया, जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। रोहतक पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवा कर शव परिजनों को सौंप दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...