गुड़गांव, जुलाई 15 -- गुरुग्राम। झारखंड रांची में तीन से 14 जुलाई तक खेली गई लड़कियों की 15वीं सब जूनियर राष्ट्रीय हॉकी प्रतियोगिता में हरियाणा टीम कांस्य पदक जीतने में कामयाब रही। कोच आजाद मलिक ने बताया कि कांस्य पदक के लिए मणीपुर के साथ मुकाबला खेला गया था। हरियाणा टीम तीन-एक से जीतने में कामयाब रही। प्रतियोगिता में हरियाणा टीम ने पहला मुकाबला मेजबान झारखंड के साथ ड्रा खेला और अगले मुकाबले में आंध्रप्रदेश टीम को 4-0 से हराकर क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया। क्वार्टर फाइनल में यूपी टीम को 1-0 से हराकर सेमीफाइनल स्थान बनाया। सेमीफाइनल में ओडिसा टीम के साथ मुकाबले में 1-0 से हरियाणा टीम को हार का सामना करना पड़ा। कोच मलिक ने कहा कि कांस्य पदक के मुकाबले में मणीपुर -हरियाणा टीमों के बीच मुकाबला ड्रा रहा। जिस के बाद दोनों टीमों के बीच शूटआउट से...