उन्नाव, सितम्बर 11 -- फतेहपुर चौरासी। हरियाणा में रहकर मजदूरी करने वाले मजदूर का बुधवार देर रात संदिग्ध हालत में शव पड़ा मिला। सूचना पर पहुंचा छोटा भाई शव लेकर घर वापस आ गया। फतेहपुर चौरासी थाना क्षेत्र के चंदिकाखेड़ा गांव के रहने वाले बयालीस वर्षीय अनिल कुमार हरियाणा में रहकर मेहनत मजदूरी करता था। बुधवार देर रात वह छत से नीचे आ गिरा। जिससे उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई। कुछ दूरी पर रहने वाले छोटे भाई को सूचना मिली तो वह मौके पर पहुंचा। उसके बाद शव लेकर हरियाणा से घर आ गया। पिता रूप नारायण ने बेटे की हत्या की आशंका जताई है। मौत की खबर मिलते ही पत्नी नन्हकी व अन्य परिजनों में कोहराम मच गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...